संवाददाता कुशेश्वरस्थान पूर्वी
कुशेश्वरस्थान पूर्वी :- कोशी की उपधारा में उजुआ घाट पर बने बास के चचरी का पूल पानी की तेज धारा में बह गया जिस कारण लोगो को आवाजाही करने के लिए अब सिर्फ नाव का ही सहारा लेना पड़ रहा है, कोला उजुआ घाट पर चचरी की तीन पूल बनाई गई थी जो कोशी की पानी तेज बृद्धि के कारण चचरी का पूल का पानी मे बह गया है। पूल बनाने वाले मनोज राय,कुंदन राय,महेश्वर मुखिया, ने बताया कि पूल के बह जाने से लाखो रुपिया का छती हुआ है। वही आमलोगों को भी इस पार से उस पार जाने में घंटो इंतजार करना पड़ता है, हलाकि नदियो से पानी बाहर नही निकला है लेकिन अब बाढ़ आने में कोई ज्यादा समय नही बचा है अगर जिस अनुसार कोशी नदिया की पानी बृद्धि हो रही है उस अनुसार एक सप्ताह के अंदर कुशेश्वरस्थान क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो जयगा, एवं लोगो को अपने दिन चर्या के कार्यो के कारण सिर्फ नाव का ही सहारा लेना पड़ेगा, इस सम्बन्ध में अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार नें कहा की कोसी नदी में कोला उजुआ घाट पर सरकारी नाव चलाने के संबंध में ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त हुआ है। नाव एवं नाविक का चयन कर जल्द सरकारी नाव का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
