ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
आगामी रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने को कहा गया है
दरभंगा :- नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सोमवार को विश्वविद्यालय थाना पर अनुसंधान मीटिंग की। इसमें थानाध्यक्ष एवं अन्य अनुसंधानकर्ता शामिल थे। सिटी एसपी अशोक कुमार ने कहा कि लंबित कांडों का अनुसंधान 75 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस पदाधिकारियों व अनुसंधानकर्ताओं को इसी समय सीमा के अंदर अनुसंधान पूरा करने का टास्क सौंपा गया है। उन्होंने इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कांडों में सत्य पाए गए एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी, वारंट एवं कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने को निर्देश दिया गया।

वहीं, लंबित मामलों में सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए जल्द कांड का निबटारा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए सिटी एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि शत-प्रतिशत लोगों को पुलिसिंग का लाभ मिले।

थाने में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका भी ख्याल रखें। वहीं थाना क्षेत्र के सभी मोहल्लों में नियमित रूप से गश्ती करते रहने का लेकर निर्देश दिया। अनुसंधान मीटिंग के उपरांत उन्होंने विभिन्न पंजि जैसे दागी पंजी, अपराध पंजी,केस डिस्पोजल, दैनिक पंजी,ओडी पंजी,गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार की पंजीयों का बारीकी से जांच कर विश्विद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित गति निष्पादन हेतु सभी अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आगामी रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने को कहा गया है
एफआईआर/थाना दैनिकी/ आरोप पत्र पंजी संधारित करने हेतु दिशा निर्देशित किया है
थाना के प्रतिवेदित कांडो का समीक्षा की गई
कांड का अनुसंधान गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने हेतु दिशा निर्देश
वारंटी की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश
थाना क्षेत्र के सभी मोहल्लों में नियमित रूप से गश्ती करते रहने का लेकर दिए दिशा निर्देश
