ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा के अल्लपट्टी स्थित अदया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद माहौल अचानक गर्मा गया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर बहादुरपुर, बेता, कोतवाली और लहेरियासराय थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा।
कैसे हुई घटना?

तीन दिन पहले एक युवक की बाइक दुर्घटना में घायल हो गए थे। घायल युवक को पहले डीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन बेहतर इलाज की उम्मीद में परिजन उसे अदया हॉस्पिटल ले आए। मृतक के भाई का आरोप है कि अस्पताल डॉक्टर मनीष कुमार धीरज के नाम से संचालित होता है, लेकिन वह यहां महीनों से नहीं आए। गलत इलाज के कारण उनके भाई की जान चली गई।
डॉक्टर नदारद, मरीजों की जान खतरे में?

मृतक के परिजनों का कहना है कि जिस डॉक्टर के नाम पर यह अस्पताल चलता है, वह लंबे समय से यहां मौजूद नहीं हैं। फिर भी, मरीजों को उन्हीं के नाम पर भर्ती किया जाता है। परिजनों का गुस्सा इस धोखाधड़ी और लापरवाही पर फूट पड़ा।घटना के बाद अस्पताल के बाहर भारी तनाव बना हुआ है। पुलिस हालात संभालने में जुटी है, लेकिन परिजन न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं। अब सवाल यह उठता है—क्या ऐसे अस्पतालों की लापरवाही पर कोई कार्रवाई होगी, या फिर एक और परिवार अपने किसी अपने को खोने के बाद सिर्फ न्याय की गुहार लगाता रहेगा?
