ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा के अलीनगर थाना क्षेत्र के दसोंत गांव में दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने डाककर्मी को गोली मारकर फरार हो गया है स्थानीय लोगों ने जख्मी डाक कर्मी को अनान फनान में उठाकर पीएचसी में भर्ती कराया हैं जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया है जंहा एक गोली डाक कर्मी के पेट में लगी है और दो गोली मिसफायर हो गया है हालांकि घटना की सूचना मिलते है अलीनगर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के अधार पर छापेमारी कर रही है और बेनीपुर डीएसपी जख्मी का बयान लिया है बताया जाता है की अलीनगर के दसोंत गांव में दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी डाक कर्मी कृष्णकांत मिश्रा के घर पहुंचा जहां उनके डाक कर्मी पुत्र बैठे हुए थे अपराधियों ने मोटरसाइकिल से उतरकर डाक कर्मी से बातचीत की और बात करने के दौरान हथियार से तीन राउंड गोली फायर किया जिसमे से एक गोली डाक कर्मी के पेट में लगी है बताया जा रहा है कि दो गोली मिसफायर हुआ है जिसके कुछ छर्रे उनके हाथों में लगी है डाककर्मी ने गोली लगने के बाद भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अपराधी मोटरसाइकिल सावरा होकर फरार हो गया स्थानीय लोगों ने डाक कर्मी को उठा फुठा कर पीएचसी में भर्ती कराया जंहा डॉक्टरो ने गोली को निकाल कर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है