ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा में रविवार को चिलचिलाती धूप एवं तेज बारिश के बीच आक्रोश यात्रा मंच के तत्वावधान में राजीव प्रकाश मधुकर के अध्यक्षता में एवं धर्म कुमार एवं मुकेश महासेठ, आदित्य नारायण “मन्ना”के संयूक्त नेतृत्व में आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे नृशंस और अमानवीय अत्याचार के विरोध में दरभंगा के सनातन हिन्दू समाज के द्वारा इस आक्रोश मार्च का आह्वान किया गया था। वहीं इस आक्रोश मार्च की शुरुआत मनोकामना मंदिर परिसर से हुई और दरभंगा टावर, मिर्जापुर, नाका 6,नाका 5, रामपुर ,दारू भट्ठी चौक,लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर होते हुए यह आक्रोश मार्च का समापन पोलो मैदान में हुआ।

मनोकामना मंदिर परिसर में उपस्थित हजारों सनातनियों को संबोधित करते हुए आक्रोश यात्रा मंच के अध्यक्ष सह विहिप के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि “आज नहीं जागे तो बारी सबकी आनी है,आज बंग्लादेश तो कल भारत की बारी है ” एवं इस आक्रोश मार्च के द्वारा हम दरभंगा के हिन्दुओं ने बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार हिन्दू भाईयों तक अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया है और यह आक्रोश मार्च विश्व में अनेक देशों में रहने वाले सनातनियों के प्रति विश्व बंधुत्व का संदेश है। वहीं इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आदित्य नारायन “मन्ना “जी ने कहा कि आपसी जातीय विभेद को भुलाकर हमें हिन्दू होकर रहना और लड़ना सीखना होगा। यही एकता भाव हमें भविष्य की चुनौतियों से सुरक्षित रख सकेगा।

वहीं हिन्दू युवकों को संबोधित करते हुए AHP के जिला अध्यक्ष राघव झा ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं जिन्होने बांग्लादेश के कार्यवाहक सलाहकार को कहा कि यह भारत की अपेक्षा है कि हिन्दू सहित अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाए। वहीं आक्रोश यात्रा मंच के उपाध्यक्ष धर्म कुमार ने कहा कि बिहार के बांग्लादेश की सीमा पर चौकसी रहनी चाहिए जिससे कि कोई भारत विरोधी ताकत इस भगदड़ का दुरुपयोग न करे।
आज के इस कार्यक्रम में राजीव प्रकाश मधुकर, धर्म कुमार,आदित्य नारायण “मन्ना”, मुन्ना ठाकुर, मुकेश महासेठ,पंकज वारी, मोहन चौधरी,राघव झा सहित हजारों की संख्या में सनातनी बंधु सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
