ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दशकों से हजारी नाथ मंदिर को साजिशतन उपेक्षित रखने के विरूद्ध आन्दोलन की तैयारी में शहरवासी – राकेश नायक
दरभंगा :- राजद महानगर युवा के जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की दरभंगा शहर के सुप्रसिद्ध हजारी नाथ मंदिर में व्याप्त कुव्यस्था को लेकर जांच की बात कही हैं। वहीं उन्होने कहा है कि एक पुराना मुहावरा हैं कि ‘कोयले की दलाली में हाथ काले’ आज वही पुरानी कहावतों को भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा चरितार्थ कर मंदिर भगवान के नाम पर ‘ लाखों रुपए के बंदरबाट का एक बडा गिरोह दरभंगा शहर में तैयार हो गया हैं। न्यास बोर्ड ड्वरा संचालित इस मंदिर में एक सौचालय तक नहीं है , क्या मुख्य पुजारी के रहने की व्यवस्था और क्या रसोई की व्यवस्था को लेकर जिलाध्यक्ष नायक ने कहा कि नगर भाजपा विधायक संजय सरावगी के घर से सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित धार्मिक धरोहर हजारी नाथ मंदिर का संचालन विधायक अपने बिचौलियों के आड़ में लंबे समय से करतें आ रहें हैं। सत्ता की खनक व बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा श्रावणी मेला के नाम पर पांच लाख की स्वीकृत राशि का बंदरबाट कर दिया गया। जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों के विरोध पर जिलाध्यक्ष नायक ने मंदिर परिसर का जायजा लेते हुऐ सीओ व जिलाधिकारी को भी ध्यानाकृष्ठ कराया हैं। उन्होंने कहा हैं कि सुनियोजित तरीके से गठित मंदिर में न्यास बोर्ड का गठन भी संदेहास्पद है। गठन में स्थानीय लोगों के सुझाव व इच्छा के विरूद्ध जो यहां रहते तक नहीं उन्हे इस ट्रस्ट में सचिव बना दिया गया हैं। अब ट्रस्ट के सदस्य सचिव ही नही रहेंगे तो धार्मिक धरोहर का संरक्षण कौन करेंगे। स्थानीय विधायक के रिमोट से संचालित मंदिर का न कोई जेवरात का हिसाब हैं न ही दान पेटी का लेखा जोखा। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्राचार के माध्यम से शिकायत के साथ ही पूरे शहर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर यह बात सुनिश्चित करेंगे कि किया किसी राजनीतिक प्रतिनिधि के द्वारा मंदिर का संचालन होगा तो शहर में धर्म नही माफियाओं का दबदबा होगा। यही वजह हैं कि तीन-चार पीढ़ी से जो मंदिर के पुजारी हैं उनका नाम धार्मिक न्यास बोर्ड तक में नहीं है, उनके परिजनों की हालत दयनीय हैं। मंदिर में बड़े अधिकारियों के आगमन के दौरान मुख्य पुजारी को अलग कर भाड़े के पुजारियों को सामने पेश कर दिया जाता हैं। इस दौरान महानगर राजद के प्रवक्ता विश्वजीत ने कहा कि जिलाध्यक्ष राकेश नायक के नेतृत्व में शीघ्र ही बड़े जन आंदोलन की तैयारी में शहरवासी एकजुट होंगे।