ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
आत्महत्या या हत्या …जांच में जुटी पुलिस
दरभंगा :- संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के तालाब में एक युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप बताया जा रहा है कि जब युवती पानी में डूब रही थी तो एक स्थानीय लड़के ने उसे बचाने का प्रयास किया था,पर वह लड़का उसे बचा नहीं पाया लेकिन उस लड़के ने युवती की शव को किसी तरह से बाहर निकाला वहीं सुचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है दरभंगा के संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के तालाब में एक युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

वहीं घटना की सुचना स्थानीय लोगो के द्वारा स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी वहीं सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है और पुरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है

और पुलिस मोबाइल डिटेल के जरिए मृतका की पहचान करने में जुटी है बताया जा रहा है कि जब युवती पानी में डूब रही थी तो एक स्थानीय लड़के ने उसे बचाने का प्रयास किया था,पर वह बचा नहीं पाया लेकिन उसने युवती के शव को किसी तरह से बाहर निकाला है वहीं पुलिस ने घटनास्थल से मृतिका की मोबाइल फोन के साथ-साथ सेंडल भी बरामद की है घटना के बाद से लोंगो में अलग-अलग चर्चा का विषय बना हुआ हैं
