ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

दरभंगा :- राज्य और केंद्र सरकार की मिली भगत से ऐसे अपराधी समाज में अपने जाति के नाम पर तथाकथित नायक बनने मे लगे हैं, इसलिए लगातार लॉरेंस बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों को बचाने का काम केंद्र एवं भाजपा शासित गुजरात सरकार द्वारा की जा रही है, अगर कानून में कहीं पर जगह है तो लॉरेंस बिश्नोई को जेल से बाहर निकाल कर आम जनता के हवाले किया जाए! क्योंकि जब वह जेल के अंदर बैठकर अपना नेटवर्क देश-विदेश में चल रहा है तो एक सीधा सवाल है साबरमती जैसे हाई सिक्युरिटी जोन के सेल में बंद लॉरेंस जैसे अपराधियों को हिम्मत कहां से आती है के वो जनप्रतिनिधियों एवं सेलिब्रिटीज को डायरेक्ट कर जान से मारने की धमकी ही नहीं दे रहा है बल्कि हत्याऐं भी करवा रहा है, लॉरेंस जैसे दो टके के टुच्चे देश के कई हिस्सों में रोड पर ऐसे ही घूमते रहते हैं,केंद्र सरकार और गुजरात सरकार दोनों मौन बैठी है,अगर बिहार के लाल और हमारे नेता सांसद पप्पू यादव का बाल भी बांका हुआ तो इसका सीधे तौर पर जिम्मेदार केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की होगी

लगातार मीडिया के द्वारा भी उसे हीरो बनाकर पेश करने की कोशिश की जा रही है, उनके कार्यकर्ता के अलावा संपूर्ण बिहारी उन पर जान निछावर करने को तैयार बैठे हैं,जनसेवक आदरणीय सांसद पप्पू यादव जी को जेड प्लस की सुरक्षा देनी चाहिए, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार अविलंबित स्पीडी ट्रायल चल कर ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा सरेआम दे देना चाहिए,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *