ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
सत्रह महीने में पांच लाख नियमित नौकरी देने वाले देश में पहले जननेता हैं तेजस्वी – राकेश नायक
दरभंगा :- दरभंगा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को महानगर युवा राजद के जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने ठेकेदारी यात्रा बताया हैं। महानगर युवा राजद जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि इस सरकार में किन्हें कितनी बड़ी ठीकेदारी हांथ लगें इसके प्रयास में एनडीए का पूरा कुनबा लगा पड़ा हैं। प्रशासनिक एवं सरकारी भ्रष्टाचार के चरम तथा सरकारी अनदेखी, अहंकार और दमन की पराकाष्ठा सह रही बिहार की जनता यह समझ ही नहीं पा रही है कि आखिर आत्ममुग्ध नीतीश कुमार की तथाकथित प्रगति यात्रा का औचित्य क्या है ? जिलाध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि डबल इंजन इस इस सरकार में शासन ओर प्रशासन दोनों की नीतियां ठेकेदारी तक सिमट कर रह गई हैं। कोई पुलिस अधिकारी आम गरीब गुरबों एवं प्रतिष्ठित व्यवसायियों से लाखों वसूल रहें हैं तो नीतीश सरकार स्वयं युवा छात्र नौजवानो के भविष्य को तहश नहश कर कुछ भी निर्णय लेने पर आमादा हैं। 17 महीने की सरकार में 5 लाख नियमित नौकरी देने वाले तेजस्वी यादव की सरकार नियमितीकरण की पक्षधर रही हैं परंतु भाजपा के साथ सत्ताधीश होते ही सीएम नीतीश कुमार ने फिर से ठेका प्रथा की नीतियां अपनाने लगीं हैं।
