ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

ग्रामीण कार्य विभाग के फेज 3 के दोषी अभियंता और संवेदकों पर होगी करवाई :- अध्यक्ष

दिशा की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर होगी करवाई

दरभंगा :- समाहरणालय के बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में दरभंगा के सांसद सह अध्यक्ष दिशा श्री गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की दूसरे दिन बैठक हुई। बैठक में दरभंगा नगर विधायक श्री संजय सरावगी, बेनीपुर के विधायक श्री विनय कुमार चौधरी,हायाघाट के विधायक श्री रामचंद्र साह, केवटी विधायक श्री मुरारी मोहन झा, जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी,मनोनित सदस्य कन्हैया पासवान, मदन यादव, बृजनंदन सहनी,सुमन कुमार सिंह, श्रीमती सोनी पूर्वे ,उदय शंकर चौधरी एवं अन्य सदस्य,प्रमुख उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैठक में विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार के द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया।

बैठक के दूसरे दिन दिन डाक विभाग,आकाशवाणी, नाबार्ड,खादी ग्रामोद्योग,राष्ट्रीय राजमार्ग,पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,पुल निर्माण निगम, गौशाला, पुअर होम , खेल विभाग,बैंकिंग,आईटीआई, दूरसंचार,अल्पसंख्यक कल्याण,मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर शोध संस्थान, डब्ल्यूआईटी,कस्तूरबा विद्यालय,एलएनएमयू,संस्कृत विश्वविद्यालय,कौशल विकास सहित अन्य योजनाओं से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा की गई । अध्यक्ष महोदय ने दिशा की बैठक में अनुपस्थित आईटीआई पार्क,दूरसंचार,अल्पसंख्यक कल्याण,कौशल विकास डीआरसीसी के अधिकारियों पर उचित करवाई के लिए निर्देश दिया। उन्होंने शहर के गोशाला की जमीन को चिन्हित करने,पुरानी कमिटी से समन्वय कर नई कमिटी का गठन करने, प्रस्तावित नए डाकघरों की सूची उपलब्ध कराने जिले के खादी ग्रामोद्योग की जमीन को चिन्हित करने,खेलो इंडिया के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि दिशा कमिटी की बैठक में उठाए गए हर मुद्दों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।

बैठक में विगत दिनों आजादी के बाद पहली बार देश के वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी के दरभंगा आगमन तथा 1387 करोड़ के ऋण वितरण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष महोदय ने एनएचआई ,एनएच,पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में विकास योजनाओं में गुणवत्ता और पारदर्शिता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर साकार किया जा सके।

साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के फेज 3 में हुए कार्यों की राष्ट्रीय स्तर के एजेंसी के द्वारा किए गए जांच पर शीघ्र करवाई किए जाने की जानकारी दी तथा बचे हुए कार्यों को निगरानी से जांच के लिए प्रस्ताव भेजने को निर्देशित किया। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत शहर के पारस हॉस्पिटल के द्वारा बरती गई अनियमितता की जांच के लिए स्वास्थ विभाग के निगरानी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश देते हुए कहा, साथ ही पारस हॉस्पिटल द्वारा मरीज के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।

आयुष्मान योजना के तहत 38 लाख 46 हजार तीन सौ के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र चौदह लाख बनाए जाने पर असंतोष प्रकट करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय में सड़क भवन चाहरदीवारी बनाने तथा उसके संचालक एजेंसी के साथ अधिकारियों की लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।साथ ही डब्ल्यूआईटी परिसर स्थित तालाब को सफाई कर मछली पालन या बिजली उत्पादन की पहल करने का निर्देश दिया।

उन्होंने पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों के साथ प्रोटोकॉल का अनुपालन करने को कहा। आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा डीआरडीए निदेशक एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *