बिहार के पटना समेत कई अन्य जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है पटना में बुधवार की देर रात से हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की समस्या भी बढ़ गई है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है राज्य में पिछले 24 घंटे में 37.9 एमएम यानी सामान्य से 254 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुआ है पटना में 4.4 मीमी बारिश दर्ज किया गया है वहीं बात करे सबसे ज्यादा बारिश की तो अररिया में134.5 मीमी जो कि पूरे राज्य भर में सबसे अधिक है ऐसे में माना जा रहा है अभी मानसून और भी ज्यादा सक्रिय हो सकता है बिहार में एक साथ दो हवाओं का सिस्टम जारी है उसके साथ ही चक्रवर्ती हवाओं का प्रभाव राजस्थान से बंगाल खाड़ी तक बना हुआ है जिसके कारण बिहार के सभी इलाके में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यानी गुरुवार को पटना ,गया ,औरंगाबाद ,जहानाबाद ,नालंदा , शेखपुरा , बेगूसराय , नवादा , लखीसराय, बक्सर,भोजपुर, रोहतास ,भभुआ,अरवल,दरभंगा, मधुबनी,सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर, वैशाली ,शिवहर , समस्तीपुर ,पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण,सीवान,सारण, गोपालगंज सहित जिले के कई इलाके में झमाझम बारिश हो सकती है कई जिलों में लगातार बारिश जारी है अगले 3 दिन की बात करें तो बिहार के सभी जिले में बारिश के साथ-साथ बज्रपात की संभावना है मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है बिहार में बुधवार को भी वज्रपात से 5 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई थी
