कुशेश्वरस्थान संवाददाता / कुन्दन प्रसाद

दरभंगा :- दरभंगा जिला के अंतर्गत कुशेश्वरस्थान पूर्वी नगर पंचायत के बहेड़ा निवासी रामाश्रय यादव, जो माध्यमिक विद्यालय अदलपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे,स्कुल जाने के समय अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी है।प्रत्येक दीन की तरह मंगलवार की सुबह जब वह अपने घर से बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने विद्यालय जा रहे थे। तभी बाजार के पास रेलवे बांध से पश्चिम कचरुखी पुल पर पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने पहले उन्हे रोका और रूकने के बाद कागजात दिखाने की बात कही जैसे ही रामाश्रय कागजात निकालने के लिए झुके,एक अपराधी ने बंदूक निकालकर उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी,जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं रामाश्रय यादव के साथ स्कुल में कार्यरत शिक्षिका सुजीता कुमारी का कहना है कि रामाश्रय यादव के साथ बाइक पर सवार होकर स्कुल जा रहे थे तभी अचानक बाजार के पास रेलवे बांध से पश्चिम कचरुखी पुल पर पहले से दो अपाची बाइक खड़ी थीं और चार अपराधी मौजूद थे। उनमें से दो ने गाड़ी रोकी और कागजात दिखाने की मांग की।

जैसे ही रामाश्रय कागजात निकालने के लिए झुके, एक अपराधी ने बंदूक निकालकर उन पर तीन गोलियां चला दी गोली मारने के बाद सभी अपराधी अपने अपाची बाइक पर सवार होकर बड़गांव की ओर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने बाजार और थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है। वहीं पुलिस को स्थिति नियंत्रण करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा है घटना की सूचना पर बिरौल अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस,बेनीपुर एसडीपीओ और दरभंगा ग्रामीण के एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पर्यवेक्षण कर अधिकारियों को कई दिशानिर्देश निर्देश दिये है वहीं पुलिस ने घटनास्थल से की एसे साक्ष्य जुटाए है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू कर दी है वहीं घटना से स्थानीय लोगों काफी दहशत में हैं और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें करी से करी सजा देने की मांग कर रहे हैं।वहीं पुलिस प्रशासन ने दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *