ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा में स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा निगरानी योजना को बिहार कैबिनेट से मिली स्वीकृति– नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन के प्रति आभार विधायक श्री सरावगी ने जताया आभार दरभंगा। शहर में स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा निगरानी योजना को बिहार कैबिनेट से स्वीकृति मिली है। योजना के तहत दरभंगा समेत राज्य के छह नगर निगमों को 487.05 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जायेगी।

जिसमें दरभंगा शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट और आम नागरिकों की सुरक्षा निगरानी पर करीब 90 करोड़ रुपये की राशि खर्च किये जायेंगे। इस बाबत भाजपा के वरिष्ठ नेता, विस में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस राशि का उपयोग दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में आम नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और सुवस्थित वातावरण तैयार करने के लिए हाई रिजोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगाया जायेगा। ट्रैफिक व्यवस्था अधिक प्रभावी बनाने के लिए भी आवश्यक उपायों पर काम किया जाएगा। इसके लिए कार्यकारी एजेंसी बेल्ट्रॉन को नामित किया गया है।विधायक श्री सरावगी ने कहा कि शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरे से चोरी, लूट, छिनतई जैसी अप्रिय घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना और बाईक चोरी की घटना पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।योजना को स्वीकृति मिलने पर नगर विधायक ने नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन के प्रति आभार जताया। कहा कि योजना के अंतर्गत शहर की सड़कों की सुरक्षा को बेहतर बनाने और यातायात के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इससे दरभंगा में ट्रैफिक की स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ शहरवासियों की सुरक्षा में भी वृद्धि होगी। इन उपायों से न केवल यातायात की समस्या का समाधान होगा, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
