ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा राजद के प्रदेश सचिव (शिक्षक प्रकोष्ठ) गयासुद्दीन ने दरभंगा जिला के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र का फर्जी ऑनलाइन सर्वे करने और कराने वाले प्रखंड से लेकर जिला तक के पदाधिकारियों जो इस कुकृत में शामिल है, उन सभी पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी ,पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष ,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जनाब अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब ,पूर्व राष्ट्रीय महासचिव जनाब अली अशरफ फतमि साहब ,पूर्व मंत्री श्री ललित कुमार यादव जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव जी और राजद कार्यालय पटना को दिए गए आवेदन पत्र में उन्होंने कहा है कि अभी विधानसभा चुनाव सर पर है और इसमें पार्टी की एकता अखंडता और मजबूती पर काम करने का समय है ,ना की कोई भी ऐसा काम करना था जिस से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष, भ्रम और गुटबाजी व्याप्त ना हो और तेजस्वी प्रसाद यादव जी को मजबूत करके और पार्टी को मजबूत करके भारी बहुमत से जिताकर तेजश्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है । आगे उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रखंड से लेकर जिला तक जो भी इस तरह का फर्जी online पोल कराया हैं या इस काम मे शामिल हैं उन सभी की भूमिका को जांच करके पार्टी से निष्कासित किया जाए और सभी को साथ लेकर चलने वाले एक जिम्मेदार और अच्छे आदमी को बागडॉर दिया जाए जो सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करे ।
