कुशेश्वरस्थान संवाददाता/कुन्दन प्रसाद
दरभंगा :- दरभंगा मिथिला का प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर महादेव धाम के पावन शिवगंगा घाट पर आज शाम भव्य गंगा आरती चबूतरा एवं नौका विहार का उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धालुओं की आस्था को और अधिक मजबूती देने, गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। गंगा आरती चबूतरा एवं नौका विहार का उद्घाटन भारतीय प्रशासनिक सेवा के आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार एवं माननीय विधायक अमन भूषण हजारी के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। इस भव्य आयोजन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. स्वपना उप पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा, जिलाधिकारी राजीव रोशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जला रेड्डी उपस्थित रहेंगे और अपने कर कमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन के बाद गंगा आरती का आयोजन होगा, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। दीपों की जगमगाहट से शिवगंगा घाट का नजारा अद्भुत हो जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु नौका बिहार का आनंद उठा सकेंगे, जिसमें सजी-धजी नौकाओं से शिवगंगा घाट की सुंदरता को निहारा जा सकेगा। इस आयोजन के अंत में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्य, संगीत और नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं का मनोरंजन भी होगा। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियाँ की हैं। घाट की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। इस भव्य आयोजन से श्रद्धालुओं की आस्था मजबूत होगी और क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय कलाकारों और व्यापारियों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
