कुशेश्वरस्थान संवाददाता/कुन्दन प्रसाद

दरभंगा :- दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान में ट्रक की ठोकर से घायल मखनाही गांव निवासी दिनेश पासवान की इलाज के दौरान मौत हो जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने कुशेश्वरस्थान धवोलिया मार्ग पर पीएसी के पास टायर जलाकर जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ईंट-पत्थर रखकर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की है।वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कुशेश्वरस्थान बाजार को भी बंद करवा दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और सड़क पर वाहन की लंबी कतार लग गयी सुचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन काफ़ी देर तक बातचीत के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया। दरअसल पुरा मामला 1 मार्च की देर शाम ट्रक की ठोकर से दिनेश पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, वे शांत नहीं बैठेंगे।गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। वहीं,पुलिस ने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस मामले तहकीकात कर में उचित कदम उठाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *