कुशेश्वरस्थान संवाददाता/कुन्दन प्रसाद
दरभंगा :- दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दो गांवों में बुधवार को भीषण अगलगी की घटना में 9 घर जलकर खाख हो गए बताया जाता है कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी के चौकीया गांव में 5 और तिलकपुर गांव में 4 घर आग की चपेट में आ गया तिलकपुर गांव में आग की चपेट में आने से दो बकरियां की जलकर मौत हो गयी है और एक बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो गया है ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ और कड़ी मशक्कत से काफी देर के बाद आग पर काबू पाया।स्थानीय लोग की माने तो चौकीया गांव में सुरेन राय के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी और आग की लौ तेज रहने के कारण आग विनोद राय, दिलखुश राय, रुपेश राय और तारा कांत राय के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पांचों घर धू-धू कर जलने लगे। ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया वहीं तिलकपुर गांव में नीतीश यादव, पंकज यादव, सनोज यादव और मनोज यादव के घर भी जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक बाइक और दो बकरियों की जान चली गई।सीओ गोपाल पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व कर्मचारी को मौके पर भेजकर घटना का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
