ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा के बेला रेलवे रैक प्वाइंट पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)
की टीम ने वेस्ट बंगाल निर्मित HAYWARDS 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बियर की 500 एम एल की कुल 119 केन को जप्त की है सुरक्षा की दृष्टि कोन से रेलवे रैक पॉइंट पर तैनात रेलवे सुरक्षा वल (आरपीएफ) की टीम को किसी ने सूचना दी की रेलवे रैक प्वाइंट पर लावारिस अवस्था में तीन बैग परा है सूचना पाकर पहुंची आरपीएफ की जवान ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग के अनदर भारी मात्रा में बियर की कैन को देख अचंभित रह गये जिसके बाद बैग को अपने सुरक्षा घेरो मे लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट दरभंगा को जानकरी दी जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दरभंगा के द्वारा उक्त बाबत की जानकारी जीआरपी थाना दरभंगा को दी गई सूचना मिलते जीआरपी थाना की पुलिस दलबल के साथ बेला रेलवे रैक प्वाइंट पर पहुंचकर कगजी कार्रवाई पूरी कर कुल 119 केन वियर को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है
