प्रेक्षागृह दरभंगा में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह तृतीय चरण का आयोजन किया गया
ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :-रविवार को जिले के 1 से 5 वर्ग के 764 शिक्षकों, 6 से 8 वर्ग के 972 शिक्षकों,9 से 10 वर्ग के 768 शिक्षकों, 11 से 12 वर्ग के 218 शिक्षकों कुल 2722 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। तृतीय चरण के शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के लिए एक बड़ा दिन है।

उन्होंने कहा की नई सेवा में पूरी उत्साह के साथ,लगन के साथ काम करने के लिए कृत संकल्पित है क्रमबद्ध है उन्होंने कहा कि बिहार के लिए भी एक बड़ा दिन है, बिहार के शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक को आ जाने से शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो रहा है और काफी तेज गति से शिक्षा की उन्नति हो पाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के पढ़ाने का दायित्व को बेहतर ढंग निभाएंगे।

श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा पटना में आयोजित 51 हजार 389 शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह का सीधा प्रसारण दरभंगा के ऑडिटोरियम में किया गया।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय जो भी मिले,जहां भी मिले चुनौतियां हो सकती है, विद्यालय नजदीक में मिल सकती है या दूर में मिल सकता है,आपके अनुकूल हो सकता है,नहीं भी हो सकता है,मन को संकीर्ण नहीं करना है, चुनौतियां कितनी भी हो स्वीकार करना है और बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का काम करना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को समर्पण के भाव से पढ़ाएं और राज्य के शिक्षा को ऊंचाई तक और ले जाएं शिक्षा से बढ़कर कोई दान नहीं होता है।

मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को होली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। सभी शिक्षक अपने-अपने जिम्मेदारी को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने का काम गुरु करते हैं।

उन्होंने कहा कि गुरु का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है चरित्र निर्माण करना। सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि पटना के बाद दरभंगा जिला में सबसे ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए भी कई प्रकार की योजनाएं चल रही है। विधायक केवटी ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक तत्परता पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे,बच्चों पर विशेष ध्यान देंगे एवं बच्चों को मेधावी बनाएंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राम बुझावन यादव के द्वारा किया गया।



