ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- फोर्टिस गुरुग्राम ने बिग ओ हेल्थ के सहयोग से अनंत आरोग्य निकेतन अस्पताल में एकसुपर स्पेशियलिटी ओ पी डी केंद्र का शुभारंभ किया। यह पहल शहर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम के विश्वस्तरीय डॉक्टर्स अब दरभंगा में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. राहुल भार्गव (प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं प्रमुख – हेमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट), डॉ. स्वरूपा मित्रा (डायरेक्टर एवं यूनिट हेड – रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ. सलील जैन (सीनियर डायरेक्टर एवं एचओडी – नेफ्रोलॉजी एवं रीनल ट्रांसप्लांट), श्री यशपाल सिंह रावत (वाइस प्रेसिडेंट एवं फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस अस्पताल, गुरुग्राम), डॉ. अभिषेक शर्मा (हेड एडमिनिस्ट्रेशन, फोर्टिस अस्पताल, गुरुग्राम) और डॉ. सी. एम. झा (डायरेक्टर, अनंत आरोग्य निकेतन अस्पताल) शामिल रहे।

बीआईआरएसी, भारत सरकार के प्रबंध निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार द्वारा बिगओहेल्थ और फोर्टिस की साझेदारी में शुरू किए गए सुपर-स्पेशलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। डॉ. कुमार ने कहा कि इस तरह की पहल से आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं देश के दूर-दराज़ के इलाकों तक पहुँचाई जा सकती हैं।शुभारंभ के अवसर पर डॉ. राहुल भार्गव ने कहा, “यह लॉन्च हमारे मरीजों की सेवा संकल्प को दर्शाता है, जहां हम उत्तम तकनीक का लाभ उठाकर परामर्श की सुविधा और अच्छी देखभाल सुनिश्चित कर रहे हैं – चाहे वह फिजिकल ओपीडी हो या आपातकालीन सेवाएं।”डॉ. सलील जैन ने कहा, “यह सुविधा एक सहज और कुशल स्वास्थ्य सेवा अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

यह तकनीक के माध्यम से दरभंगा के निवासियों के दरवाजे पर विशेषज्ञ देखभाल लेकर आएगी, जिससे समय और यात्रा की लागत की बचत होगी।”डॉ. स्वरूपा मित्रा ने कहा, “यह पहल तकनीक और विशेषज्ञ देखभाल के समन्वय के माध्यम से मरीजों को डिजिटल और प्रत्यक्ष परामर्श दोनों में सहज और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”यशपाल सिंह रावत ने कहा, “हमें अनंत आरोग्य निकेतन अस्पताल, दरभंगा में बिग ओ हेल्थ के सहयोग से यह सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी केंद्र शुरू करने की खुशी है।

यह कदम शहर में उच्च गुणवत्ता वाली सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाएं लाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”डॉ. सी. एम. झा ने कहा, “अनंत आरोग्य निकेतन अस्पताल में फोर्टिस गुरुग्राम सूचना केंद्र की स्थापना एक सराहनीय पहल है जो दरभंगा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी लाभ पहुंचाएगी। यह सहयोग हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच का एक नया मानक स्थापित करेगा।”
