दीपक कुमार मुजफ्फरपुर
जान माल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर :- गायघाट प्रखंड की शिवदाहा पंचायत के महेशवाड़ा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में जान माल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंसस बिरेन्द्र प्रसाद यादव ने की। संचालन रामभजन सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जान माल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक बीरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहां कि बांध निर्माण कार्य में अभी तक बाधाएं आ रही है।

लोग बांध निर्माण कि विरोध कर बांध निर्माण कार्य को रोक देते हैं। ये बिलकुल सही नहीं है। उनहोंने कहा कि बाढ़ के समय पानी से चार से पांच पंचायत पूरा जलमग्न हो जाता है। लोगों में जान माल का खतरा बढ़ा रहता है।

अगर समय पर सरकार बांध निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो बड़ा आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक किया जाएगा।बैठक में बड़ी संख्या में लोग केवटसा, रमौली, महेशवाड़ा, बठवाड़ा, जहांगीर, नवदपुर, बरूआरी से जुटे हुए थे।

कार्यक्रम को रामभजन सिंह, मदन झा, विजय शंकर सिंह, धनंजय सिंह, मनोज लाल देव,जदयू के किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रेदश सचिव रंजीत कुमार सिंह , राजद के प्रखंड महासचिव अजय कुमार सिंह, पूर्व उप मुखिया रणधीर कुमार सिंह, मनुराम, सोगारथ महतो, अमलु पासवान, शिवचनद्र राम आदि ने संबोधित किया
