दीपक कुमार मुजफ्फरपुर
बागमती बांध परियोजना का रिव्यू होना चाहिए। पूरे इलाके को यह बांध बर्बाद कर देगी
मुजफ्फरपुर :- बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के किनारे रहने वाले वाशिंदे एक बार फिर से एकजुट होने लगे हैं। उन्होंने तय किया है कि वे किसी भी सूरत में अपने इलाके में बागमती नदी पर तटबंध नहीं बनने देंगे। इसके लिए मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट और बेनीबाद इलाके में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। दूसरी तरफ सरकार कह रही है कि इस इलाके को बाढ़ से बचाने के लिए बागमती नदी के शेष बचे इलाके पर तटबंध बना लेना जरूरी हो गया है।बेनीबाद खादी भंडार परिसर में बागमती बांध का निर्माण कार्य के विरोध में चास वास जीवन बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया हैं।वक्ताओं का कहना है कि बागमती बांध परियोजना द्वारा बिना भूमि अधिग्रहण व विस्थापित लोगों का पुनर्वास किए ही बांध निर्माण का कार्य कैसे होगा ? बागमती मोर्चा की बैठक पूर्व विधायक प्रत्याशी सत्यनारायण मंडल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मोर्चा के संयोजक भाकपा माले नेता जितेन्द्र यादव ने बागमती बांध को विनाशकारी बताते हुए कहा कि बागमती बांध परियोजना का रिव्यू होना चाहिए।

पूरे इलाके को यह बांध बर्बाद कर देगी। जहां न खेती होगी व लोग चैन से रहेंगे जंगली जानवरों का बांध के अंदर बसेरा हो जाएगा। उन्होंने ठेकेदार की मनमानी करने की निंदा की। लोगों से बांध निर्माण कार्य के विरोध में एकजुट होने की अपील की। सभा को बाढ़ मुक्त अभियान के उमेश राय ,नवल किशोर सिंह, युवा समाजसेवी नेता राहुल कुमार, पप्पू कुमार, जग्गरनाथ पासवान, महेश राय, रामलोचन सिंह आदि ने भी संबोधित किया
