ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- लहेरियासराय बसेरा वैली इंटरनेशनल स्कूल बसेरा कॉलोनी लहेरियासराय का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री (बिहार सरकार ) मदन सहनी के द्वारा किया गया। विगत दो वर्षों से विद्यालय के प्री प्राइमरी स्कूल का संचालन किया जा रहा था। अब नए परिसर में प्री प्राइमरी से कक्षा पाँच तक की पढ़ाई होगी।

बच्चों में अवलोकन क्षमता के विकास के साथ-साथ ग्रास्पिंग तकनीक, कंसेप्ट मैप इत्यादि जैसी लर्निंग टेक्निक का प्रयोग यहां की शिक्षण पद्धति में विशेष रूप से शामिल है।

आवश्यकतानुसार बाल मनोवैज्ञानिक तथा अनुभवी शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़े विशेषज्ञों से भी सहयोग ली जाती है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरीय उप समाहर्ता सत्यम सहाय बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी नवीन कुमार ठाकुर (DPO), शम्भू प्रसाद (BEO- बहादुरपुर) तथा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जय जय राम दास की हनुमान नगर प्रखंड प्रमुख संतोष यादव जिला परिषद बबलू सहनी उपस्थिति रहें । उक्त जानकारी संस्था निदेशक राजीव रंजन ने दी

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधक अभिषेक व शिक्षक नीरज, पूजा का विशेष योगदान रहा
