ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विद्वान अधिवक्तागण इंश्योरेंस कंपनी लॉयर बीमा कंपनी के पदाधिकारी (मैनेजर) पुलिस पदाधिकारीगण के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मे बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार मोटर वाहन अधिनियम संशोधन 2019 पर एकदिवसीय संवेदीकरण सेसिटाईजेशन कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीराम झा, एडीजे वन उदय बंत कुमार, एडीजे टू सत्य भूषण आर्या, एडीजे थ्री रामाकांत, एडीजे फोर शैलेंद्र कुमार, एडीजे इलेवन संजय प्रिया, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने कहा की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा गौहर मोहम्मद अपीलकर्त्ता बनाम उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशशन रेसपोण्डेंट संबंधित अपील में भी उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जेनरल स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथारिटी स्टेट जूडीशियल एकेडमी को भी सभी स्टेक होल्डरर्स को संवेदीकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया था

ताकि मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 से संबंधित अध्याय 11 एवं 12 से संबंधित सभी धारा के महत्व को समझते हुये प्रभावी संवेदनशील बनाया जाये। इसी उद्देश्य के साथ आज इस बैठक का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ विष्णुकांत चौधरी, संजीव कुमार झा, माधव लाभ, जवाहर झा, स्नेहा अग्रवाल, देवांकित, शिवानी कुमारी सहित सभी लोगों ने भाग लिया।
