संपादकीय रिपोर्ट
सिमरी बख्तियारपुर :- समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल बृहस्पतिवार को सहरसा मानसी रेलखंड के बीच सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का किया निरीक्षण वहीं मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल प्लेटफार्म नंबर 2 के निरीक्षण करते हुए फ्लाई ओवर ब्रिज को पार कर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे जहां मंडल रेल प्रबंधक ने बताया रेलवे ने यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखते हुए इस स्टेशन को आधुनिक रूप से सौंदर्यीकरण करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयन किया गया है उन्होंने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य सुविधाओं के साथ-साथ प्लेटफार्म के विस्तारीकरण, कोच गाइडेंस सिस्टम जैसी सुविधाएं सहित और क्या बेहतर सुविधा हो सकती है जिसका आकलन कर यात्री सुविधा के मद्देनजर सिमरी बख्तियारपुर के संपूर्ण सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा डीआरएम ने प्रथम श्रेणी के प्रतीक्षालय के साथ-साथ स्टेशन अधीक्षक कार्यालय स्टेशन के बाहरी परिसर का भी किया निरीक्षण वहीं मौके पर सिमरी बख्तियारपुर के आरक्षी अधीक्षक अजय कुमार सहित स्टेशन अधीक्षक के साथ-साथ समस्तीपुर मंडल के शाखा अधिकारी मौजूद थे
