ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा 

दरभंगा :- रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन के द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता इनक्विजिटिव के लिखित राउंड के बाद कुल 9 टीमों ने फाइनल में अपना जगह बनाई है। फाइनलिस्ट टीमों में मैडोना इंग्लिश स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा पब्लिक स्कूल, जीसस एंड मैरी ऐकेडमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पब्लिक स्कूल बेला, होली मिशन स्कूल एवं माउंट समर कॉन्वेंट स्कूल शामिल हैं । वहीं क्लब के प्रेसीडेंट डॉ संजीव मिश्रा ने लिखित राउंड के बारे में बताया कि जिले के कुल 36 सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हर स्कूल से 3 प्रतिभागियों की एक टीम थी और तीनों छात्रों को साथ मिलकर एक प्रश्न पत्र का उत्तर देना था। वहीं क्लब सदस्य एवं प्रतियोगिता के क्विज मास्टर डॉ प्रवीर सिन्हा ने जानकारी दी कि लिखित राउंड में कुल 40 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे जिसके लिए 30 मिनट की अवधि थी। ये 40 प्रश्न विज्ञान, इतिहास, भूगोल, समसामयिक घटनाएं, राजनीति, खेल कूद, साहित्य एवं मनोरंजन जैसे विषयों के थे।

वहीं फाइनल राउंड की जानकारी साझा करते हुए इनक्विजिटिव चेयरमैन एवं संयोजक विशाल गौरव ने कहा कि इस प्रतियोगिता का फाइनल 14 मई को आयोजित किया जाएगा जिसमें चयनित 9 टीमें हिस्सा लेंगी। यह कांटेस्ट मौखिक प्रतियोगिता होगी जिसमें विविध विषयों से प्रश्न किए जाएंगे। प्रथम तीन पुरस्कारों की राशि क्रमशः तीस हजार, इक्कीस हज़ार और पंद्रह हज़ार रुपये रखी गई है। इसके अलावा ऑडियंस छात्रों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। वहीं क्लब सचिव डॉ कैलाश सिंह ने जानकारी दी कि इस साल इस लोकप्रिय प्रतियोगिता का चौथा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व पिछले तीन संस्करणों में जीसस एंड मैरी ऐकेडमी, मैडोना इंग्लिश स्कूल एवं दरभंगा पब्लिक स्कूल विजेता रह चुके हैं । और तो और लिखित राउंड की प्रतियोगिता अल्लपट्टी स्थित आई एम ए भवन के निकट इम्पीरियल होटल के सभागार में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर रोटरी मिडटाउन की तरफ से डॉ अमिताभ सिंहा, डॉ नीरज प्रसाद, रजत अग्रवाल, डॉ कन्हैया झा, डॉ रंजन कुमार राजन, निर्मल सिन्हा, डॉ मेजर पुलिन वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *