ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा का संवाद कार्यक्रम पंडासराय स्थित केशव विबाह भवन में शनिवार को जिलाध्यक्ष रामबाबु साह की अध्यक्षता में किया गया।

वही संवाद कार्यक्रम का संचालन पप्पू महासेठ ने किया । यह बैठक बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पद सह प्रदेश कमिटी के चुनाव लिए की गई है जिसमें जिला के सभी सम्मानित वोटर जो तैलिक साहू समाज के सक्रिय सदस्य है । उन सभी सदस्यों को मुजफ्फरपुर में जाकर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में वोट डालने हैं।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता के लिए ज्यादा से ज्यादा दरभंगा जिले के सदस्य बोट करे इसके लिए संकल्प लिया गया ।

बैठक में हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद साह, कंचन गुप्ता,कृष्णा प्रसाद,नरेश साहू,गंगा प्रसाद साहू,लालबाबू साह,बाल कृष्ण साह,महेंद्र साह ,हरे राम साह,राजा साह,शशि साह, सहित दर्जनों सदस्य संगठन की मजबूती पर चर्चा किया
