ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :– दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत निमैठी में बीते कुछ दिन पहले हुये तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोरजा गांव निवासी उपेंद्र कुमार सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार सिंह के रूप में हुई है

ज्ञात हो कि तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने अबतक कुल दो लोंगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। पूर्व में पुलिस ने इस कांड में भूमिका निभाने वाले अनिल सिंह के ड्राइवर बेगूसराय जिले के सुबोध सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह को पहले ही जेल भेज चुकी हैं।
