ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को 25 सदस्यीय कमेटी गठन करने का दिया निर्देश : उदय शंकर यादव
दरभंगा :- दरभंगा बहेड़ी प्रखंड के अटहर उत्तरी पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव के अध्यक्षता में अंबेडकर परिचर्चा आयोजित की गई।

उदय शंकर यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर चर्चा करते हुए लोगों से आह्वान किया के बाबा साहब का संघर्ष समाज के अंतिम पंक्ति में खरे लोगों के अस्तित्व को बचाने एवं मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हुआ था। उन्होंने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो पुनः आज उनके द्वारा कहे बातों को हर वर्ग के लोगों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

साथ ही श्री अध्यक्ष ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मिशन 2024 के लक्ष्य को देखते हुए अपने अपने स्तर से बूथ स्तर पर सक्रिय, शिक्षित,बौधिक, वैचारिक एवं समर्पित 25 सदस्यीय कमेटी गठन करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर राजद के जिला उपाध्यक्ष अमरेश कुमार अमर, जिला प्रवक्ता सुशील यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित मुखिया, विमल देवराम, महेश्वर पासवान, वीरेंद्र कुमार यादव,पंचायत अध्यक्ष विपिन कुमार यादव, मोहम्मद हबीब सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे
