ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- जन अधिकार पार्टी लोक0 के महिला सेल की बिहार प्रदेश अध्यक्ष व जाप नेत्री विभा देवी ने बाब बाघेश्वरधाम वाले पंडित धिरेंद्र शास्त्री के द्वारा महिला के उपर अमर्यादित बयान बोले जाने को लेकर घोर निन्दा की है वही उन्होंने कही है कि जिस तरीके से बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा महिला की तुलना प्लाट से की गयी है इसका घोर विरोध करते हुए कही है की पं धिरेंद्र शास्त्री ने इस प्रकार के बेतुका व अमर्यादित बात कह अपनी कुंठित मांसिकता जाहिर की है साथ ही साथ पुरी स्त्री जाति सहित जिन श्री बालाजी को अपना आराध्य कह रहें है उनका भी उन्होंने घोर अपमान किया हैं । साथ ही श्री बालाजी महराज से इन्हें सद्बुद्धि देने को लेकर अर्जी लगाने कि भी बात कहीं है। वहीं इन सभी बातो के अलावा शिक्षक भर्ती में डोमिसाईल निति हटाने के विरोध में 16/07/2023 को होने वाले राज्यस्तरीय चक्का जाम कार्यक्रम में भी लोगों को बढचढकर शामिल होंने कि अपिल की हैं।
