कुंदन प्रसाद/ कुशेश्वर स्थान पूर्वी

बंचित समाज को मुख्यधारा में लाना नीतीश सरकार की प्राथमिकता – अमनभूषण हजारी

कुशेश्वरस्थान पूर्वी :- देश में गरीव मजदूर किसान शोषित एवं बंचित बर्ग के समुचित उत्थान के लिए ईमानदारी से कोई प्रयास नही हुआ। इन वर्गों के उत्थान के नाम पर बिभिन्न तरह के कागजी घोषणाएं होती रही लेकिन राजनीतक और सामाजिक भागीदारी के नाम ऐसे समाज उपेक्षित ही रहे बिहार देश का पहला राज्य है जहाँ नीतीश कुमार ने इस समाज को राजनीतक और सामाजिक रूप से मुख्यधारा में लाकर उनके अंदर आत्मसम्मान की भावना को जागृत किया। उक्त बातें विधायक अमन भूषण हजारी ने युवा जदयू० द्वारा उसरी पंचायत के कोला गाँव में युवा प्रखण्ड अध्यक्ष साहेब कुमार राय की अध्यक्षता एवं युवा जदयू० के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय के संचालन में आयोजित ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम के दौरान कही। विधायक ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सोच है की बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने सम्बिधान में कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए जो प्रावधान किये है उन्हें वह अधिकार मिले। आगामी 1 सितम्बर से पार्टी द्वारा भाजपा के खिलाफ शुरू हो रहे पोल खोल अभियान में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही। वहीं युवा जदयू० जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं पर संगठन की मजबुती के साथ साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगने का आरोप लगाया। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में न्याय के साथ विकास कर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार लोगों को ठग रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा जदयू० के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय ने राज्य सरकार द्वारा छात्रों एवं युवाओं के लिए चलाए जा रहे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कन्या उत्थान, पोशाक, छात्रवृति, साईकिल सहित अन्य योजनाओं की जमकर सराहना की। युवा जदयू० के प्रदेश सचिव विकास यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश की जनता महंगाई से त्रस्त हैं उन्होंने युवाओं से आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटाने की अपील की। मौके पर पूर्व मुखिया सीताराम राय राजेश राय, मिथलेश राय, लक्ष्मण राय, रजनीश कुमार, गुंजेश कुमार, शंकर सदा, रिंकू सदा, गोविन्द राय, तरूण मुखिया, विकास कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता, विनीत कुमार राय, सुमन कुमार,बलराम मुखिया, सहीत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *