ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

पूरे मामले की हो उच्च स्तरीय जांच, दोषी पुलिस पदाधिकारी पर हो कड़ी कार्रवाई

इंसाफ मंच व भाकपा(माले) की टीम मिली पुलिसिया तांडव में शिकार इलाजरत पीड़िता से मिली

पुलिस महकमा मामले को लीपापोती के बदले इसे गंभीरता से लें नहीं तो पुलिस से लोगों का भरोसा उठ जायेगा

पीड़िता की सुरक्षा और समुचित इलाज की व्यवस्था करें प्रशासन

दरभंगा :- विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नाका नंबर 2 की पूनम मंडल को बिना किसी वारंट के रात 10 बजे के बाद मधुबनी जिला के मधेपुर थाना के दो पुलिस पदाधिकारी,वि• वि•थाना की पुलिस के सहयोग से वि• वि• थाना लाती हैं

उसके साथ बर्बर तरीके से मारपीट करती हैं उनके निजी अंगों पर भी हमले किए गए। गंभीर हालत में इलाजरत पीड़िता से इंसाफ मंच और भाकपा(माले) की टीम ने डीएमसीएच जाकर मिली। टीम में भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, इंसाफ मंच के राज्य सह सचिव मकसूद आलम पप्पू खां, भाकपा(माले) नगर कमिटी सदस्य रंजन प्रसाद सिंह, धनराज साह शामिल थे।

भाकपा(माले)-इंसाफ मंच के टीम को पीड़िता और उसके पिता ने पुलिस के बर्बरता की भयानक कहानी की आपबीती रखी। पीड़िता के बयान के आधार पर भाकपा(माले) और इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद ने कहा कि एक महिला को रात में बिना किसी वारंट के मुकदमे में पकड़कर थाना लाना और उसके साथ बर्बर तरीके से निजी अंगों सहित शारीरिक प्रताड़ना का बिल्कुल गंभीर मामला हैं।

पुलिस ने मोटी रकम लेकर पीड़िता द्वारा अपने पति पर किए गए मेंटेनेंस के मुकदमे में होने वाली सुनवाई से पहले दवाब के लिए की हैं। उन्होंने कहा कि इसमें मधेपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी और वि• वि• थाना के संबंधित पुलिस पदाधिकारी दोषी हैं। और दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर अविलंब मुकदमा किसी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के आधार पर हो। भाकपा(माले) इंसाफ मंच नेताओं ने कहा कि इस गंभीर मामले को प्रशासन लीपापोती करने में लगी हुई हैं। पीड़िता का डीएमसीएच में दोषियों के दवाब में दो दो बार इलाज के बगैर ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता हैं। भाकपा(माले) – इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि पूरा मामला गंभीर हैं और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हों और दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
मकसूद आलम “पप्पू खां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *