ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
प्रेस क्लब भवन को लेकर विकास चन्द्र उर्फ गुड्डू बाबा के द्वारा परिवाद दायर
पूरे बिहार में बंद पड़े प्रेस क्लब खुलवाने को लेकर हाई कोर्ट जाएंगे – गुड्डू बाबा
करोड़ों के लागत से बने प्रेस भवन किस काम के,बिहार में पत्रकारों के हित को लेकर लड़ेंगे – गुड्डू बाबा
दरभंगा :- दरभंगा प्रेस क्लब मामला को लेकर समाजसेवी विकास चन्द्र उर्फ गुड्डू बाबा के द्वारा 16/10/23 को बिहार लोक शिकायत में परिवाद दायर किया गया था और बताया गया था कि दरभंगा जिला अन्तर्गत दरभंगा प्रेस क्लब निर्मित नया भवन जो वर्षों से बन्द परी हुई है उसे आम पत्रकारों हेतु , खोलवाने हेतु बिहार लोक शिकायत निवारण में परिवाद दायर की गई थी। लोक प्राधिकार-सह-उप निदेशक(प्रेस), सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, पटना के पत्रांकः प्रेस-2135 दिनांक-20.10.2023 द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया।

प्रतिवेदनानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में अवगत कराया गया है कि विषयांकित मामले में प्रेस क्लब दरभंगा के संबंध में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, दरभंगा से प्रतिवेदन प्राप्त है। उक्त प्रतिवेदन की प्रति आवश्यक कार्रवाई हेतु संलग्न है। संलग्न प्रतिवेदनानुसार दरभंगा जिला मुख्यालय में निर्मित प्रेस क्लब भवन संचालन हेतु विभागीय प्रावधान के अनुरूप जिला के निबंधित सर्वमान्य प्रेस संस्था/संगठन को लीज डीड के आधार पर दिया जाना है।

उक्त संदर्भ में सूचित करना है कि विभाग द्वारा निर्धारित प्रावधान/शर्तों के आधार पर अभी तक जिला का कोई भी निबंधित सर्वमान्य प्रेस संगठन प्रेस क्लब भवन के संचालन हेतु तैयार नहीं हुआ है। प्रावधान के अनुपालन की सहमति के साथ जैसे ही कोई सर्वमान्य प्रेस संगठन आगे आयेगा, तो उसे जिलाधिकारी, दरभंगा के माध्यम से लीज लीड पर प्रेस क्लब के संचालन हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। लोक प्राधिकार के प्रतिवेदनानुसार परिवाद का अपने स्तर से अपेक्षित कार्रवाई कर दिया गया है। तदनुसार वाद को निष्पादित किया जाता है। 6. संबंधित को आदेश की प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए
