समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना अंतर्गत सतमलपुर पेट्रोल पंप के पास उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया! जब एक ट्रक अचानक धू-धू कर जलने लगा ट्रक में लगी आग को देखकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पेट्रोल पंप पर और उसके आसपास गांव में मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे अग्निशामक के दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप के करीब ट्रक खड़ी थी और उस ट्रक में ट्रक के चालक और उप चालक के द्वारा खाना बनाने का काम किया जा रहा था। उसी क्रम में निकले एक चिंगारी से आग लग गई । गनीमत रही कि सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।