ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा 

दरभंगा :- यात्री से भरी बस हाईवा से टकराई,पांच जख्मी, दर्जनभर लोग चोटिल आपको बता दे कि रविवार को जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन चौक एनएच 57 स्थित धर्मकांटे के समीप पटना से आ रही बिहार परिवहन निगम की बस हाईवा से टकरा गई। जोरदार टक्कर के कारण बस और हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। वहीं रविवार को हुए इस सड़क हादसे में बस सवार पांच यात्री गंभीर तौर पर जख्मी हो गए है।

जबकि दर्जनभर यात्री चोटिल बताए जाते है। सूचना पर पहुंची सिमरी थाने की पुलिस ने आनन-फानन में घायल यात्रियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां घायल की पहचान रोहतास थाना क्षेत्र निवासी हरिनारायण प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप मे हुई है तो वहीं झंझारपुर थाना क्षेत्र के काको गांव निवासी नारायण महतो के 30 वर्षीय पुत्र अर्जुन महतो के रूप मे हुई है ,

नेपाल के लहान निवासी 32 वर्षीय राहुल चौधरी तो वहीं , भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय राहुल कुमार पांडे एवं झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरा गंज निवासी कैलाश ठाकुर की 23 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी का डीएमसीएच इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बिहार राज्य परिवहन विभाग की बस पटना के गांधी मैदान से खुली थी और बस मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान वो ओवरटेक कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हाईवा से एका एका टकरा गई।

जिसके बाद हाइवा खाई में जाकर पलट गई पर बस पलटने से बाल-बाल बची। स्थानीय लोग बताते है कि जैसे हाइवा पलटी है वैसे अगर बस पलटती तो दुर्घटना भयावह हो सकती थी। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया की बस में करीब 40 लोग सवार थे। घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *