ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- प्यारे जिलावासियों, दरभंगा एवं समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 मई को मतदान है। आप सभी से अपील है कि आप मतदान अवश्य करें। किसी भी प्रकार की शिकायत और सुझाव या सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर *1950 पर कर सकते हैं।
मतदान अब बस तीन दिन दूर
ऐसे निर्वाचक जो मतदान के समय अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं उन्हें मतदान केंद्र पर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों-आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघरों द्वारा जारी की गयी पासबुक, पेन्शन दस्तावेज आदि- में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
जिला प्रशासन दरभंगा आपकी सेवा में सदैव तत्पर,।