ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर स्थित राजकीय अम्बेडकर आवासीय वालिका उच्च विद्यालय की लगभग एक दर्जन छात्रा बीमार जिसे स्थानीय पीएससी लाया गया जहां 7 बच्ची को बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया। वही इस संदर्भ में बहादुरपुर पीएससी प्रभारी डॉक्टर तारीख मंजर ने बताया जांच करने में पता चला कि एक बच्ची को सास की नली में संक्रमण की बजह से सास लेने में दिक्कत हुई। जिस कारण बेहोस हो गई। उस बच्ची की हालत को देख कर अन्य बच्ची ने बीमार होने की शिकायत की उसके बाद अस्पताल लाया गया कई बच्ची को कॉउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया एवं 7 बच्ची को डीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। वही जिला कल्याण पदाधिकारी मो0 असलम अली ने कहा कि राजकीय अम्बेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा अचानक बेहोश हो गई जिसे स्थानीय पीएससी मैं ले जाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा जांच कर 7 बच्ची को डीएमसीएच रेफर किया गया वही पांच बच्ची का काउंसलिंग कर छोड़ दिया गया। वही बीमारी का कारण पूछे जाने पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया। वही राजकीय अम्बेडकर छात्रावास के प्रिंसिपल विष्णु देव पासवान के द्वारा बताया गया कि बच्ची को खाने-पीने से कुछ नहीं हुआ है अचानक बेहोश हो गई जिसे स्थानीय पीएससी लाया गया जहां पांच बच्ची का काउंसलिंग कर डॉक्टर ने छोड़ दिया वहीं 7 बच्ची का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है।