ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
योग रोजाना करने की आदत असाध्य रोगों से भी बचा सकता है: योग प्रशिक्षक
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं जागरुकता रैली का भी किया गया आयोजन
दरभंगा :- भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो दरभंगा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दरभंगा सदर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, बेलादुल्लह के परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में बच्चे एवं शिक्षकगण शामिल हुए

योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू होने से पहले कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजाराम यादव ने सभी बच्चों से ध्यानपूर्वक योग सीखने की अपील करते हुए कहा कि आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में जिस तरह का खानपान एवं जीवनशैली हम लोगों की हो गई है जिससे विभिन्न प्रकार के अदृश्य बिमारियों का शिकार हमारा शरीर हो रहा है,

जिसका एक मात्र संभव उपचार योग के माध्यम से हो सकता है, इसलिए योग रोजाना कीजिये और पूरी जिंदगी स्वस्थ एवं तन्दुरुस्त रहिये।

कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री मनीष कुमार ने सभी से योग के महत्व को विस्तार से बताते हुए अपने जीवनशैली में योग को अपनाने की बात कही। वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित योग प्रशिक्षक श्री अविनाश राज ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को योग के विभिन्न बातों को समझाते हुए कहा कि योग एक दिन करने की चीज नही है,

योग रोजाना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजाना योग करने से असाध्य रोग भी ठीक होने की सम्भावना बनती है, इसलिए सुबह खाली पेट हर दिन योग कीजिये और जीवनभर स्वस्थ निरोग रहिये। उन्होंने बिभिन्न प्रकार के योगासन से लोगों को खुब योगाभ्यास करवाया।

कार्यक्रम के अंत में योग से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं सही जवाब देने वाले को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक जन-जागरुकता रैली से की गई। इस रैली में “करें योग, रहें निरोग” का नारा लगाते हुए सभी बच्चे एवं शिक्षकगण गली गली घुमकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री मिहिर कुमार झा के साथ विभाग के श्री राकेश कुमार एवं अमर नाथ झा भी उपस्थित थे।
