ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा जिला मुहर्रम कमेटी के दो पदों का मतगणना शांतिपूर्ण हुआ संपन्न। अध्यक्ष पद के लिए कुल 122 वोट में 4 वोट इनवेलिड पाए गए। वैलिड मत में अब्दुल्लाह को 2 वोट, रुस्तम कुरैशी को 30 वोट और डॉक्टर मुन्ना खान को कुल 86 वोट मिले। इस तरह डॉक्टर मुन्ना खान अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। सचिव पद के लिए कुल 122 वोट में रुस्तम कुरैशी को 49 वोट मिले और तनवीर अहमद को 73 वोट मिले। इस तरह तनवीर अहमद सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए।
राजद नेता अमानुल्लाह उर्फ अल्लन खान के आवास पहुंचा जहां अल्लन खान सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगो ने तीनों पदेन सदस्यों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया और मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की उम्मीद जताई

कोषाध्यक्ष पद के लिए पप्पू खान निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में चुनाव अभियान समिति के सदस्य जावेद अनवर, नफीसुल हक रिंकू, इकबाल हसन रिशु, डब्बू खान, मोहम्मद उमर, मोहम्मद महताब और चुनाव अभियान समिति के आरओ अम्बर इमाम हाशमी उर्फ छोटे बाबू वकील का महत्वपूर्ण योगदान रहा। चुनाव अभियान के संरक्षक के रूप अमानुल्लाह उर्फ अल्लन खां ने भी अपना योगदान दिया और सभी जीते हुए प्रत्याशी को शुभकामना और बधाई दी। औपचारिक घोषणा के बाद आर ओ छोटे बाबू ने सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा। प्रशासन के कर्मी भी मौजूद रहे।
