ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर सरकारी सहयोग हेतु प्रयास का दिया आश्वासन भोलू यादव

दरभंगा :- दरभंगा राजद नेता सह वार्ड नंबर 3 के पार्षद प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव उर्फ भोलु यादव ने शनिवार की शाम दरभंगा के शहरी विधानसभा क्षेत्र के रानीपुर पंचायत के गोपालपुर गांव पहुंचकर शुक्रवार की रात निर्माणाधीन शिशो काकरघाटी बाईपास रेल लाइन पर शौच के लिए गई एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा है सरकार की ओर से परिवार के लोंगो को कोई सहयता राशि नहीं प्रदान की गई है जो की काफी दुखद है और तो और उन्होंने सता सरकार में बैठे लोगों पर तंज कसते हुए कहा है की सिर्फ सता सरकार में बैठे लोग दलित की वोट लेना जानते हैं और आज दलित परिवार के लोगो के साथ इतनी बड़ी हादसा होने के बाद भी सत्ताधारी दल के एक भी राजनेता दलित परिवार से मिलना तो दूर दुख तक प्रकट नहीं किए है क्या यही सुशासन की सरकार है साथ ही पीड़ित परिवार के लोगो के लिए जल्द जिला पदाधिकारी से मिलकर सरकारी सहयोग हेतु प्रयास की आश्वासन भी दिया है

वहीं उन्हनें वहां के लोगों से अपील करते हुए कहा है शौचालय के लिए रेलवे लाइन का प्रयोग ना करें और हमेशा ध्यान रखें की रेलवे लाइन पार करते समय रेलवे द्वारा बनाए गए रेलवे क्रॉसिंग या रेलवे फाटक का प्रयोग करें और रेलवे द्वारा बनाए गए रेलवे क्रॉसिंग या फाटक पार करते समय हमेशा ध्यान रखे कि कोई ट्रेन तो इधर-उधर से नहीं आ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *