ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा:- दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम आरटीपीएस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र, प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,राशन कार्ड निबंधन, चरित्र प्रमाण पत्र,सामाजिक सुरक्षा पेंशन मापतौल से संबंधित सेवाएं, ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र आदि बिंदुओं पर समीक्षा किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत नियत समय सीमा के अंदर लंबित आवेदनों को निष्पादन करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार दास, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
