ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

बिना परीक्षा वाली जिंदगी का कोई मूल्य नहीं…कपिलेश्वर

श्री श्री 108 दुर्गा पूजा पदकंदूक प्रतियोगिता, हरिहरपुर में राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने आज प्रतियोगिता का सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब के संयोजक कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा की खेल भी एक परीक्षा है और बिना परीक्षा वाली जिंदगी का कोई मूल्य नहीं और इस परीक्षा जिसके लिए हमें लगन से तैयारी की जरूरत होती है आज इस तैयारी के बदौलत ही रामबाग का फुटबॉल क्लब धीरे धीरे अपने मुकाम की तरफ बढ़ रहा है। उम्मीद है जल्द यह फुटबॉल क्लब राज दरभंगा का फिर से खेल में परचम लहराएगा। उन्होंने प्रतियोगिता से जुड़े सभी सदस्यों को और बेहतर करने के लिए बधाई दी। आज के काटे की टक्कर में राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने पिछले बार के विजेता पठान कवई फुटबॉल क्लब, सकरी को 1- 0 से हराकर 12 अक्टूबर को होनेवाले टूर्नामेंट में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

प्रतियोगिता के दूसरे हाफ में राजबहादुर क्लब के आदित्य के पास पर पेरिश ने शानदार गोल किया जिसे प्रतिद्वंदी अंतिम क्षण तक बराबरी नहीं कर पाया। इस मैच का लुत्फ हजारों दर्शकों ने उठाया । 1981 ई. से आरंभ हरिहरपुर फुटबॉल प्रतियोगिता को मिथिलांचल का मिनी वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता माना गया है। हरिहरपुर में जहां दर्शक इस प्रतियोगिता के लिए पूरे वर्ष इंतजार करते है

वही दर्शकों की भीड़ सबसे ज्यादा यहाँ देखने को मिलती है। प्रतियोगिता के सचिव अभिषेक झा ने कहा की खेल पूरे तरह से फीफा के नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ खेला जा रहा है तथा उम्मीद है की फाइनल मैच में राजपरिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह मुख्यअतिथि होंगे। टीम की फाइनल में जीत पर राजपरिवार से जुड़े शिवनाथ झा, रमेश झा, संतोष कुमार, अमरकांत झा, पवन दत्त, सदस्यों में टीम की जीत के लिए अग्रिम बधाई दी है प्रतियगिता का फाइनल बारह अक्टूबर को होगा। कल का सेमीफाइनल मिथिला स्पोर्टिंग क्लब, दरभंगा और बैरिया स्पोर्टस फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर के बीच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *