ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- मब्बी थाना परिसर में अंग्रेजी शराब व विदेशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया मब्बी थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामले में बरामद की गई अंग्रेजी एवं नेपाल निर्मित विदेशी शराब को दंडाधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मब्बी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से चार मामले में बरामदगी किए गए लगभग 1026 लीटर अंग्रेजी व विदेशी शराब को नष्ट किया जा रहा है चार मामलों में बरामदगी किए गए कुल लगभग 1026 लीटर अंग्रेजी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया है इस मौके पर मौजूद सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार मब्बी थाना परिसर में थानाध्यक्ष एवं थाना के पुलिसकर्मी की मौजूदगी में मब्बी थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामले में बरामदगी की गई कुल 1026 लीटर अंग्रेजी एवं विदेशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया है

शराब विनष्टीकरण का विडियोग्राफी भी कराई गई है इससे पहले भी जिले के कई थाना में शराब विनिष्टीकरण किया गया था मालूम हो कि बिहार में पूर्णतः शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से जप्त की गयी अंग्रेजी व विदेशी शराब को साड़ी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभागीय निर्देश के आलोक में हर माह थाना के द्वारा बरामदगी की गयी शराब को नष्ट किया जाता है शराब बरामदगी के बाद उसे रखने की भी समस्या पुलिस को होती है इसलिए समय-समय पर बरामदगी की गयी शराब को विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे नष्ट कर दिया जाता है
