ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

परिवर्तन प्रकृति की नियति है……..कपिलेश्वर

दरभंगा :- बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि कल खेल शिक्षा साहित्य में राज दरभंगा का सिर्फ मिथिलांचल ही नहीं पूरे भारत में अविस्मरणीय योगदान है जहां तक मुझे जानकारी मिली है की शिक्षा के स्तर में राज दरभंगा का स्थान पूरे भारत में सर्वोच्च रहा है वही अनाथालय महाविद्यालय एवं पशु रक्षा, गौशाला आदि के सेवार्थ में भी इस राज्य परिवार का अविस्मरणीय योगदान रहा है, आज तीन दिवसीय चंद्रगुप्त मौर्य साहित्य महोत्सव के समापन समारोह में जहां वह मुख्य अतिथि हेतु पधारे थे वही कार्यक्रम में भाग लेने से पहले रामबाग स्थित युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह के आवास पर भी आत्मीय मुलाकात की। इस मौके पर युवराज कुमार कपिलेश्वर ने कहा कि परिवर्तन ही संसार की नियति है, ऐसा लग रहा है कि मिथिलांचल में इन आगंतुकों के आगमन से कई चीजों में सुधार होगा यही राज दरभंगा की इक्षा है । दरभंगा कई चीजों में पिछले कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है अतः अतिथियों के आगमन से यहां नए रास्ते खुलेंगे। साहित्य कुंभ के चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव जी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान राधा कृष्ण पिल्लई जी एवं प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल के सम्मानित सदस्य श्रीमान रामाशीष जी समारोह कार्यक्रम में जाने से पूर्व राज दरभंगा के उत्तराधिकारी युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह से राज किला के अंदर स्थित आवास रामबाग पैलेस में आकर मिले। दरभंगा राज के पूर्व की गाथा और वर्तमान में इस परंपरा के ध्वज को आगे बढ़ाने वाले युवराज कपिलेश्वर सिंह के कार्यों की इनलोगों ने वृहद चर्चा करते हुए उनकी प्रशंसा की । अतिथियों ने कहा कि दरभंगा राज परिवार अंतर्गत दो-दो विश्वविद्यालयों के बीच संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव की गरिमा बढी उसमें आयोजकों द्वारा युवराज को स्वागत समिति का अध्यक्ष बनाकर मिथिला के गौरव को सम्मान दिया । इस हेतु चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव के आयोजक मंडल के सदस्य को भी साधुबाद दिया।


इसी प्रकार मंचीय संबोधन में भी विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी विद्वान वक्ता ने राज दरभंगा के राष्ट्र में योगदान की चर्चा करते हुए दरभंगा राज के उत्तराधिकारी युवराज कपिलेश्वर सिंह को अपनी विरासत की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हौसला अफजाई भी किया । रामबाग पैलेस में आगत अतिथियों को युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह ने पाग, चादर के साथ राज दरभंगा के प्रतीक चिन्ह मछली देकर स्वागत व अभिनंदन किया । रामबाग पैलेस में विधानसभा अध्यक्ष के आगमन पर उनकी अगुवाई के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिला अध्ययन केंद्र के संयोजक तथा चंद्रगुप्त साहित्य महोत्सव दरभंगा 2024 के आयोजक मण्डल के संयोजक श्री रंगनाथ ठाकुर, सेवानिवृत्त प्राध्यापक कन्हैया चौधरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सह मंत्री उत्सव पराशर, जिला संयोजक वागीश झा संग सैकड़ो लोग उपस्थित थे । जिनमे डॉ० हेमपती झा, डॉ. संतोष कुमार कैलाश मिश्रा, रमेशचंद्र झा , अमरकांत झा, पवन दत्त, श्याम किशोर मण्डल ,सत्यम सिंह, जितेंद्र ठाकुर, रामकृष्ण लाल दास, अशोक कुमार मण्डल,सचिन वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

वहीं महोत्सव के समापन समारोह में युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह को सम्मानित करते ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सह दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार ओझा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *