फ्लाईओवर के विस्तारीकरण व निर्माण, दरभंगा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार एवं तीनों तालाबों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं पर हुई सकारात्मक चर्चा

ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

दरभंगा :- — दरभंगा। शहर के समग्र विकास एवं कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार विस में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस अवसर पर नगर विधायक ने पाग-चादर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं उन्हें नववर्ष की बधाई दी। साथ ही कई लंबित योजनाओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। जानकारी देते हुए नगर विधायक श्री सरावगी ने बताया कि दरभंगा शहर को जाम से मुक्ति के लिए फ्लाईओवर के विस्तारीकरण एवं निर्माण, दरभंगा बस स्टैंड के आधुनिकीकरण और शहर के तीनों तालाबों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी सकारात्मक बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने प्रमुखता से लंबित योजनाओं के कार्यान्वयन का आश्वासन दिया। शहर में भीषण जाम की समस्या दूर करने के लिए लगभग 1600 करोड़ की लागत से आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे से कर्पूरी चौक डीएमसीएच तक और दरभंगा जंक्शन से लहेरियासराय तक पुल निर्माण निगम द्वारा फ्लाई ओवर निर्माण का डीपीआर तैयार जा चुका है। दरभंगा जंक्शन से लहेरियासराय तक के फ्लाई ओवर को लोहिया चौक तक विस्तारित कर डीपीआर को स्वीकृति प्रदान करने का नगर विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया। वहीं दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा बस स्टैंड की समस्या से भी श्री सरावगी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कहा कि दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड की नारकीय स्थिति है। रात में यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था नहीं है। मूलभूत और संरचनात्मक सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों और बस कर्मियों को भीषण समस्या का सामना करना पड़ता है। 92 करोड़ की राशि से बस स्टैंड का आधुनिकीकरण किया जाना है। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की एजेंसी बूडको द्वारा डीपीआर बनाकर भेजा जा चुका है। परंतु विभाग द्वारा डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं हो पायी है। नगर विधायक ने शीघ्र अतिशीघ्र दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराकर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं मुहैया कराने का सीएम से अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के निर्माण के लिए श्री सरावगी कई वर्षो से प्रयासरत हैं।

कई बार उन्होंने विधानसभा में भी प्रमुखता से आवाज उठाया। वहीं विभाग के मंत्री व आलाधिकारियों के साथ बैठक में भी वे दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के निर्माण पर जोर देते रहे हैं। नगर विधायक की पहल पर ही गत दिनों बूडको द्वारा बस स्टैंड के आधुनिकीकरण को लेकर डीपीआर बनाया गया था। लेकिन डीपीआर को नगर विकास विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण बस स्टैंड का निर्माण अधर में लटका है। डीपीआर की स्वीकृति को लेकर गत सप्ताह विभाग के मंत्री नीतीन नवीन के साथ भी नगर विधायक ने बैठक की थी। अब मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद जल्द ही डीपीआर को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है विधायक श्री सरावगी ने शहर के तीनों तालाबों को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट किया। कहा कि करीब 150 एकड़ में फैला हराही, दिग्घी एवं गंगासागर तालाब मिथिला की धरोहर और दरभंगा की पहचान है। तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं इसे आपस में जोड़ना तालाबों के संरक्षण, स्वच्छता एवं पर्यटन के दृष्टि से अति आवश्यक है। सौंदर्यीकरण को लेकर पूर्व में नगर विकास विभाग द्वारा 175 करोड़ की राशि का डीपीआर बनाया गया था। परंतु डीपीआर में वर्णित राशि के स्थान पर प्रति तालाब मात्र 2.5 करोड़ की राशि ही स्वीकृत की गयी। ये राशि तालाबों के सौदर्यीकरण के लिए डीपीआर में उल्लेखित राशि के सामने नगण्य है। विधायक श्री सरावगी ने तालाबों के सौंदर्यीकरण को विशेष प्रमुखता देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का मुख्यमंत्री से अपील की। बताते चलें कि तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं एकीकरण विधायक श्री सरावगी के कई वर्षो का सपना है। वर्ष 2017 से ही तीनों तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए वे विधानसभा में आवाज उठाते रहें हैं। नगर विकास मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को कई बार स्मारित करते रहे हैं। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब दरभंगा जिले के दौरे पर आये थे, तब उन्होंने नगर विधायक के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हराही, दिग्घी और गंगासागर तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ एकीकरण की घोषणा की थी। परंतु कागजी प्रक्रियाओं के कारण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। नगर विधायक के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद एकबार पुनः तालाबों के सौंदर्यीकरण की आस जग गई है। इसके अलावे विधायक श्री सरावगी ने शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी होते हुए निर्माणाधीन दरभंगा एम्स तक जाने वाली पथ के स्थान पर डबल लेन सड़क निर्माण का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से निर्माणाधीन एम्स से शहर की दूरी काफी कम हो जायेगी। वहीं पूरे ईलाकें में समृद्धि आयेगी व रोजगार के नये अवसर बनेंगे। मुलाकात के बाद श्री सरावगी ने बताया कि शहर की लंबित योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है। उन्होंने अपने प्रधान सचिव एवं बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को बुलाकर लंबित योजनाओं के समीक्षा का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *