ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

दरभंगा :- दरभंगा के खान चौक स्थित मौलागंज में शिफा क्लिनिक का हुआ भव्य उदघाटन डॉ हेना आरजू एवं डॉ. ए एन आरजू के हाथो फीता काटकर किया गाय। मौके पर डॉ. हेना आरजू ने बताया यह बहुत ही ख़ुशी की बात है यहां के लोगो को इस शिफा क्लिनिक से फायदा पहुंचेगा। खासकर महिलाओ को महिलाओ से जुड़ी बीमारी, समस्याओं का डॉ. तबस्सुम एजाज के द्वारा किया जाएगा। जो अपने मरीजों का बेहतर ईलाज करेंगी और मेडिसिन में डॉ. आरिज एजाज खान के द्वारा यहां आने वाले मरीजों की उनकी बीमारी के इलाज के साथ कम से कम क़ीमत पर दवा व जाँच उपलब्ध करेगे। जिससे लोगो को फायदा भी होगा।डॉ ए एन आरजू ने कहा मैं दोनों डॉक्टरो से बेहद खुश हूँ और कम पैसे में आसपास के गरीब परिवार के लोगो को बेहतर ईलाज के साथ साथ कम किमत में दवा और जो भी जाँच लिखा जाएगा कराया जाएगा।

मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ इन दोनों भाई बहनो को कामयाबी दे और लोगो की बेहतर खिदमत करें। पूर्व पार्षद अमानुल्लाह खान उर्फ़ अल्लन ने कहा यह बहुत ख़ुशी की बात है हमारे एजाज खान बड़े भाई के दोनों बच्चे ने यह शिफा क्लिनिक खोला है और मुझे इन पर पूरी उम्मीद है यह लोगो को अपनी बेहतरीन खिदमत देंगे और कम पैसे में ईलाज यहां से होगा जिससे आसपास के गरीबो को काफ़ी मदद मिलेगी। मौके पर शिफा क्लिनिक के प्रोपराटर डॉ आरिज एजाज खान एवं डॉ तबस्सुम एजाज ने जानकारी देते हुए बताया यह छोटी सी शुरुआत हमारे द्वारा किया गया है। जिसमें विशेष रूप में आसपास के गरीब परिवार की मदद करने को ध्यान में रखते हुए खोला गया है। कम किमत रखा गया ईलाज के साथ दवा और जाँच की सुविधा कम किमत पर मिलेगी। हम दोनों भाई बहन अल्लाह और अपने मा पिता का शुक्रिया करते है इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए वही मैं शुक्रिया कहना चाहते है डॉ आरजू और डॉ हेना आरजू का जिनके नेतृत्व में जो सिखाया गया है जिसके बाद आज हम लोगो की खिदमत के लिए तैयार हो सके है। दोनों डॉक्टर्स के पिता एजाज अहमद खान की इस कामयाबी पर बहुत ख़ुशी के साथ कहा मैं अल्लाह ताआला का बहुत शुक्रगुजार हूँ

जिन्होंने मुझे ऐसे नेक और सालेहा बच्चे दिए मैं शुक्रगुजार हूँ डॉ आरजू डॉ हेना आरजू और मरहूम डॉ वहाब साहब का के इन्होने अपने निगरानी में मेरे दोनों बच्चों को इस काबिल बना दिया के आज शिफा क्लिनिक के द्वारा लोगो की खिदमत क़र सकेंगे। हमारा सयुंक्त परिवार है और हम सभी इंशाह अल्लाह आगे भी एक साथ मिलकर रहते हुए काम करेंगे और हमारे ये बच्चे समाज के लिए काम करते रहेंगे। मौके पर परिवार और शहर के गन्यमान्य लोगो में ई. रेयाज खान, अयाज अहमद खा, नेयाज अहमद खान, सेराज अहमद खान के साथ डॉ इक़बाल तारिक़ खान, इजहार अहमद, साजिद हसन, डॉ दिलशाद अनवर, अधिवक्ता, शाहिद अतहर,डॉ अहमद रहमानी, डॉ बजीह अहमद खा, मो हासिम, मो अरमान, मो दुलारे, नफिस खान, सबीह अहमद खा, हुसैन मंसूरी, साहेब अली खा, फैयाज़ अहमद खान एवं शहर के कई लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *