ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा में नव वर्ष के मौके पर नगर थाना क्षेत्र के दरभंगा टावर फलमंडी के एक क्रोकरी दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के ऊपर गोदाम था जिसमें बड़े पैमाने पर माल भरा हुआ था। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है

वहीं आग लगने की खबर मिलते ही पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोंगो ने इस बाबत की जानकारी दूरभाष के माध्यम से फायर स्टेशन को दी सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं घंटो बाद आग पर काबू पाया है घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लौ इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाकों में धुआं छा गया। आग पर काबू पाने के दौरान फायर ब्रिगेड की दर्जनों लोग ओर 4 गाड़ियां इस्तेमाल की गईं।

हालांकि, आग के कारण गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। वही आग लगने की करण का कुछ भी पता नहीं चल पाया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है
