ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा के दिल्ली मोर स्थित बस स्टैंड के अंदर बस पड़ाव में खड़ी शिवगंगा बस में देर रात्रि में अचानक आग लग गयी आग की लौ इतनी तेज थी देखते ही देखते बस पड़ाव में खरी अचानक कई बस में आग लग गयी हालांकि आग लगने का कारण कुछ भी पता नहीं चल पाया है कुछ लोग बताते हैं कि यह गाड़ी दरभंगा से पटना के रूट में चलती थी और रात के समय यह गाड़ी बस स्टैंड के अंदर बस पड़ाव में ही खड़ी रहती थी मंगलवार की देर रात बस पड़ाव में खड़ी शिव गंगा बस में आग लग गई वहीं आग की लौ काफी तेज थी जिससे बस के अंदर यात्री के बैठने के लिए लगाया गये कुर्सी एवं प्लास्टिक की कई सामग्री जलकर पूरी तरह खाख हो गया है आग लगने से केवल बस की चेचीस ही नजर आ रही है बस में आग लगने से बस के मालिक को काफी नुकसान हुआ है वहीं किसी ने पुरे वारदात की जानकारी दूरभाष से अग्निशमन विभाग को दी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया है वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है



