ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा

दरभंगा :- सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग,बिहार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के द्वारा आज आई.टी. आई कैम्पस लहेरियासराय, दरभंगा परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिसमें तकनीकी एवं गैर प्रौद्योगिकी क्षेत्र के कुल 19 नियोजक यथा- एस्टी (टाटा मोटर्स) दरभंगा, शिव शक्ति वाहन प्रा. लिमिटेड, विज़न इंडिया, श्री साई राजेश्वरी एजुकेशनल सोसाइटी (आरटीडी), चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, स्वतंत्र फाइनेंस, नव भारत फर्टिलाइजर्स, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, आमधने प्रा. लिमिटेड, बालाजी बायो प्लांटटेक प्रा. लिमिटेड, डिलीवरी लिमिटेड, ज़ोमैटो, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स, सानवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड, फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी, सिंधुजा माइक्रोक्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड,टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया के साथ-साथ जिला निबंधन सह परमश केंद्र दरभंगा, श्रम अधीक्षक कार्यालय दरभंगा,जिला उद्योग केंद्र दरभंगा, आर सेटी दरभंगा ने भाग लिया।

नियोजन मेला का उद्घाटन श्रीमती नाजिया हसन, उप महापौर नगर निगम, श्रीमती सीता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष, श्री राकेश रंजन उप-श्रमायुक्त दरभंगा, मो. शुजाउद्दीन,उपनिदेशक (प्रशिक्षण) दरभंगा प्रमंडल,श्री राज कुमार ठाकुर, प्राचार्य औद्योगिक संस्थान दरभंगा, श्री नीतिश कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन) दरभंगा, श्री मृणाल कुमार चौधरी, नियोजन पदाधिकारी दरभंगा एवं श्रम अध्यक्ष श्री किशोर कुमार झा संयुक्त रूप से शामिल हुए। मेले की शुरुआत अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन एवं करियर संबंधित विभिन्न पक्षों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । नियोजक द्वारा अभ्यर्थी से कुल 1085 बायोडाटा प्राप्त किया गया,जिसमें से 453 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया।

नियोजन मेला को सफल बनाने हेतु श्री प्रणव शंकर परमार यंग प्रोफेशलन,श्री जय कियान,जिला कौशल प्रबंधक, दरभंगा श्री धर्मेन्द्र कुमार,जिला कौशल विशेषज्ञ,श्री अमिय कुमार, एजाज हुसैन, रंजीत कुमार,जितेन्द्र कुमार,रीतुराज एवं मनोरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *