ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा
दरभंगा :- दरभंगा के कादीराबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद, दरभंगा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के निदेशक, चेयरमैन, प्रधानाचार्य एवं उप-प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ हुआ ।

भारत विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है जिसमें बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है।

आजादी पाने के बाद भारत ने बहुआयामी सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति की है। भारत कृषि में आत्मनिर्भर बन चुका है और अब दुनिया के सबसे औद्योगिक देशों की श्रेणी में है।

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर शोएब अहमद खान ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई के साथ बताया कि जिस तरह से एक देश का अपना संविधान होता है

उसी तरह हमारे स्कूल के भी कुछ नियम हैं इन नियमों में गुणवत्ता शिक्षा के साथ -साथ बच्चों में संस्कार, संविधान का महत्व, लोकतंत्र एवं कानून की जानकारी, हमारा कर्तव्य, मानवता एवं नैतिकता का गुण का अनुपालन शत -प्रतिशत होना चाहिए।

चेयरमैन महोदय ने अपने संदेश में बच्चों को भारतीय संविधान की जानकारी एवं उनके जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया। कार्यक्रमों के कड़ी में छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत, अभिभाषण, झांकी एवं नृत्य आयोजित किए गए एवं कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

विद्यालय खेल प्रशिक्षक एवं परेड कोच रंजीत कुमार के अनुशंसा पर सभी परेड एवं स्कूल-बैंड टीम के सदस्यों को मेडल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सांस्कृतिक परंपरा को निभाने एवं सभी देशभक्त शहीदों को नमन करते हुए अपने जीवन में प्रेरणा लेने के लिए संदेश दिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद -ज्ञापन उप-प्रधानाचार्य मो० अली अंदलिब के द्वारा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे।
